20230409_110948
DSC_0058
DSC_0198
DSC_0233
DSC_0240
DSC_0655
DSC_0798
DSC_0860
previous arrow
next arrow

श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज
(माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त)

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान’ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संगठन है। श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, कासगंज उपरोक्त संगठन से सम्बद्ध संस्था है। यह विद्यालय सन् 1972 से नगर में कक्षा 6,7,8 के बालकों की श्रेष्ठ शिक्षा का एक उचित माध्यम रहा है। सन् 1973 में इस विद्यालय के लिए स्व. श्री सूरज प्रसाद जी डागा की प्रथम पुण्य स्मृति में उदारमना श्री वीरेन्द्रपाल जी डागा एवं उनके परिवारीजनों ने लगभग 3 एकड़ भूखण्ड भवन निर्माण हेतु सहर्ष दान दिया। समाज के सहयोग से एक विशाल कक्ष, कक्षा-कक्ष तथा प्रयोगशालाओं सहित भवन बनकर तैयार है। 1994 में हाईस्कूल की एवं 1997 में इण्टरमीडिएट की मान्यता प्राप्त हुई। तब से विद्यालय निरन्तर प्रगति पथ पर है।


यह विद्यालय नगर का ही नहीं बल्कि जनपद एवं प्रदेश का उच्च कोटि का शिक्षा संस्थान है। नगर के अलावा सुदूर ग्रामीण अंचलों से तथा आसपास के कस्बों से विद्यार्थी विद्याध्ययन के लिए आते हैं।

हम क्यों


  • उत्कृष्ट कर्मचारी
  • अच्छा माहौल
  • नो रैगिंग
  • पूर्ण समर्थन
  • हमारे पास अपने छात्रों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम हैं जिनके लिए हमारे पास अच्छे समर्पित संकाय कर्मचारी हैं

     
    • जूनियर
    • इण्टरमीडिएट

    News

    Society Documents

    Mandatory Enclosures