- +91-9412520368 | +91-9410061930
- svm13kasganj@gmail.com
- Kasganj - 207123
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान’ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संगठन है। श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, कासगंज उपरोक्त संगठन से सम्बद्ध संस्था है। यह विद्यालय सन् 1972 से नगर में कक्षा 6,7,8 के बालकों की श्रेष्ठ शिक्षा का एक उचित माध्यम रहा है। सन् 1973 में इस विद्यालय के लिए स्व. श्री सूरज प्रसाद जी डागा की प्रथम पुण्य स्मृति में उदारमना श्री वीरेन्द्रपाल जी डागा एवं उनके परिवारीजनों ने लगभग 3 एकड़ भूखण्ड भवन निर्माण हेतु सहर्ष दान दिया। समाज के सहयोग से एक विशाल कक्ष, कक्षा-कक्ष तथा प्रयोगशालाओं सहित भवन बनकर तैयार है। 1994 में हाईस्कूल की एवं 1997 में इण्टरमीडिएट की मान्यता प्राप्त हुई। तब से विद्यालय निरन्तर प्रगति पथ पर है।
यह विद्यालय नगर का ही नहीं बल्कि जनपद एवं प्रदेश का उच्च कोटि का शिक्षा संस्थान है। नगर के अलावा सुदूर ग्रामीण अंचलों से तथा आसपास के कस्बों से विद्यार्थी विद्याध्ययन के लिए आते हैं।
© Copyright 2024. All Rights Reserved.