- +91-9412520368 | +91-9410061930
- svm13kasganj@gmail.com
- Kasganj - 207123
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से अनुप्राणित कासगंज में अवस्थित ‘श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, कासगंज’, शिक्षा जगत का यशस्वी संस्थान है। मुझे गर्व है कि यह विद्यालय गति के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है। शिक्षा के साथ-साथ भारतीय जीवन-मूल्यों पर आधारित संस्कारों की उज्ज्वल परम्परा इसका वैशिष्ट्य है। राष्ट्र-जीवन की वर्तमान चुनौतियों का धैर्य व साहसपूर्वक सामना करने वाली सुसंस्कृत, चरित्रवान युवा पीढ़ी का निर्माण हमारी प्रतिबद्धता है।
विद्यालय की स्थापना सन् 1972 में हुई है, इतने अल्प समय में हमने जो उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं निम्नवत हैं:
पंचपदीय शिक्षण पद्धति (Panchpadiya Teaching Technique)- विद्यालय में बालक के सर्वार्गीण विकास की संकल्पना की गई है, इस निमित्त बाल मनोविज्ञान पर आधारित बाल केन्द्रित पंचपदीय शिक्षण पद्धति की व्यवस्था है, जिसमें अधीति, बोध, अभ्यास, प्रयोग एवं प्रसार की आयामों द्वारा छात्रों को विषय ज्ञान स्पष्ट कराया जाता है।
पंचमुखी शिक्षण पद्धति(Panchmukhi Teaching Technique)- छात्रों के सर्वार्गीण विकास की दृष्टि से पंचमुखी शिक्षण की व्यवस्था है जिसमें शारीरिक, मानसिक, व्यावसायिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास पर ध्यान दिया जाता है|
केन्द्रीय आधारभूत विषय(Central Fundamental Subject)- विद्यालय में बालक के सर्वार्गीण विकास की संकल्पना की गई है, इस निमित्त बाल मनोविज्ञान पर आधारित बाल केन्द्रित पंचपदीय शिक्षण पद्धति की व्यवस्था है, जिसमें अधीति, बोध, अभ्यास, प्रयोग एवं प्रसार की आयामों द्वारा छात्रों को विषय ज्ञान स्पष्ट कराया जाता है।
दृश्य-श्रव्य सामग्री(AudioVisual Aids)- शिक्षण की आधुनिक तकनीक के अन्तर्गत हमारे विद्यालय में डी.वी.डी. प्लेयर, प्रोजेक्टर एवं विभिन्न प्रकार के कैसिट व सी.डी. उपलब्ध है जिनके माध्यम से समय-समय पर शिक्षा प्रदान की जाती है।
प्रयोगशालाएं(Laboratories)- विज्ञान एवं कम्प्यूटर विषयों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने की दृष्टि से, Atal Tinkering Lab (Robotic Lab), भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित व कम्प्यूटर की अलग-अलग प्रयोगशालाएं हैं, जो पर्याप्त उपकरणों से सुसज्जित एवं व्यवस्थित हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण(HealthCheck-Up)- विद्यालय में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण योग्य चिकित्सकों द्वारा वर्ष में दो बार निःशुल्क कराया जाता है। स्वास्थ्य परीक्षण के दिन छात्र की उपस्थिति अनिवार्य होती है। चिकित्सकों की रिपोर्ट पर ध्यान देना अभिभावक का कर्तव्य है। प्रत्येक छात्र की स्वास्थ्य आख्या विद्यालय में उपलब्ध रहती है।
सम्वाद(Samvad)-छात्रों में अभिव्यक्ति- कौशल विकास के लिए यह सशक्त मंच है जिसमें साहित्य, संगीत, कला, विज्ञान, धर्म एवं संस्कृति आदि के विशेषज्ञों के साथ छात्रों को अभिव्यक्ति का सुअवसर प्राप्त होता है।
स्वस्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन(CleanBharat-HealthyBharat Mission)- इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक छात्र की सहभागिता अनिवार्य है। छात्र को अपने कक्षाचार्य जी के सानिध्य में रहकर इस मिशन में प्रत्यक्ष रुप से सक्रिय होकर परियोजना कार्य करना होगा। सफल छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है।
© Copyright 2024. All Rights Reserved.