Home > By the Guardian

संरक्षक के अन्तर्मन से

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से अनुप्राणित कासगंज में अवस्थित ‘श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, कासगंज’, शिक्षा जगत का यशस्वी संस्थान है। मुझे गर्व है कि यह विद्यालय गति के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है। शिक्षा के साथ-साथ भारतीय जीवन-मूल्यों पर आधारित संस्कारों की उज्ज्वल परम्परा इसका वैशिष्ट्य है। राष्ट्र-जीवन की वर्तमान चुनौतियों का धैर्य व साहसपूर्वक सामना करने वाली सुसंस्कृत, चरित्रवान युवा पीढ़ी का निर्माण हमारी प्रतिबद्धता है।

ईश्वर आपको यशस्विता प्रदान करे।
– कृष्ण कुमार डागा