- +91-9412520368 | +91-9410061930
- svm13kasganj@gmail.com
- Kasganj - 207123
Home > From The Manager’s Pen
प्रिय अभिभावक,
नूतन शिक्षा सत्र की शुभकामनाएँ देते हुए हम हर्ष के साथ अवगत करा रहे हैं कि इस विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आचार्य उच्च शिक्षा प्राप्त योग्य एवं परिश्रमी शिक्षा साधक हैं। विद्यालय की प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति के महानुभावों तथा आचार्यों के सक्रिय सहयोग, समर्पित भाव एवं ध्येयनिष्ठा के कारण इस विद्यालय ने समाज में अपना सम्मानजनक स्थान अल्प समय में ही बना लिया है। हमने अपनी प्रतिबद्धताएँ निश्चित की हैं, जिनके कारण छात्र ‘जग सिर मौर बनायें भारत ……’ का स्वप्न साकार करेंगे।
1. छात्रों में हिन्दी, संस्कृत तथा अंग्रेजी भाषा के लिखने, पढ़ने तथा धारा प्रवाह बोलने की क्षमता का विकास करना।
2. स्थानीय स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक शारीरिक, बौद्धिक तथा सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं एवं परीक्षाओं में विकास की भावना से भाग लेने की प्रवृत्ति का विकास कराना।
3. छात्रों में आशावादी दृष्टिकोण पैदा करके उन्हें आदर्श जीवन जीने की कला सिखाना।
4. छात्रों को स्वयं के प्रति, परिवार, समाज, देश, राष्ट्र एवं विश्व के प्रति कर्तव्य बोध कराना ।
5. छात्रों का शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, नैतिक तथा आध्यात्मिक विकास करना।
6. छात्रों को नवीनतम ज्ञान-विज्ञान की जानकारी देते हुए उनकी शैक्षिक एवं तकनीकी प्रतिभा का विकास कराना।
7. छात्रों का गौरवशाली भारतीय इतिहास के माध्यम से महापुरुषों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान तथा देश, धर्म और संस्कृति के प्रति ध्येयनिष्ठा का भाव जगाना।
उक्त प्रतिबद्धताएँ हम पूर्ण करेंगे यह हमारा संकल्प है, किन्तु बड़ा कार्य अकेले केवल संकल्प से नहीं होता, उसमें जन-जन के सहयोग की आवश्यकता होती है। अतः आपका तन-मन-धन से सहयोग वांछित रहेगा।
– सन्तोष कुमार माहेश्वरी
© Copyright 2024. All Rights Reserved.